कपड़ा व्यापारियों के आंदोलन के बीच बड़ी कार्रवाई:जीएचएन व सनराइज गारमेंट्स कंपनियों पर GST का छापा, हड़कंप

 









GST की दर 5 फीसदी से 12 फीसदी जीएसटी करने के विरोध में इंदौर के व्यापारी देश के कुछ व्यापारियों के साथ लामबंद हुए ही थे कि इस बीच GST विभाग ने शुक्रवार को इंदौर में दो बड़ी आढ़तियां गारमेंट्स कंपनियों पर छापे मारे जिससे हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि विभाग ने दोनों स्थानों पर बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी है।

छापे की कार्रवाई दोपहर तिलक पथ स्थित जीएचएन व शिव विलास पैलेस स्थित सनराइज एण्ड कंपनी पर एक साथ शुरू की गई। विभाग की टीमें इन दोनों स्थानों पर पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। इस बीच इसकी सूचना तेजी से अन्य कपड़ा फैक्टरियों को लगी तो अधिकांश संचालकों और कर्मचारियों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए और फैक्ट्रियां बंद कर चले गए। दरअसल यह दोनों कंपनियां कई फैक्टरियों से माल खरीदकर देशभर में सप्लाय करती है।

दूसरी ओर राजवाड़ा क्षेत्र के कपड़ा बाजार की भी कई बड़ी दुकाने छापामार कार्रवाई के डर से बंद कर दी गई और दुकानदारों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए। जीएचएन गारमेंट्स का देश भर में कारोबार है जबकि सनराइज गारमेंट्स का कारोबार इंदौर और मध्यप्रदेश में चेन लिंक सिस्टम से कई अन्य स्थानों पर है। इधर व्यापारियों में चर्चा है कि जिस प्रकार 12 फीसदी जीएसटी करने के विरोध में इंदौर सहित देशभर के व्यापारी लामबंद हो रहे थे उन्हीं के बीच विभाग ने छापामार कार्रवाई कर अलग तरह के संकेत दिए हैं। अब देखना है कि व्यापारियों का आंदोलन को लेकर अगला कदम क्या होगा।

Comments

Popular posts from this blog

Haryana first state to reimburse GST on Covid-related donations

GST Updates 22.07.2021

Textile traders of Aligarh stages protest against GST hike from 5% to 12%