Electric Scooters: GST घटने के बाद 28 हजार तक कम हुए इन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के दाम, जानें टॉप 6 व्हीकल्स

 







देश में पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है. वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमतों में सरकार राहत दे रही है. सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME II) स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर लगने वाले GST को कम कर दिया है. जहां पहले GST दर 12 प्रतिशत थी वहीं अब इसे घटाकर पांच प्रतिशत कर दी गई है. जिसके बाद इनकी कीमतों में 28 हजार तक कमी देखने को मिली है. आइए जानते हैं किस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर कितने रुपये कम किए गए हैं.


Revolt RV 400
रिवोल्ट मोटर्स की Revolt RV 400 की कीमत 28,200 रुपये तक कम कर दी है, जिसके बाद इसकी प्राइस 62,599 हो गई है. इससे पहले इसके दाम एक्स-शोरूम 90,799 रुपये थे. इसमें कंपनी ने 5kW का इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं जिसमें इको, नार्मल और स्पोर्ट शामिल है. इस पर कंपनी आठ साल या फिर 1.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है.



TVS iQube Electric
TVS मोटर्स के इस साल लॉन्च हुए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम बेहद कम हो गए हैं. रिवाइज्ड FAME II सब्सिडी की वजह से इस स्कूटर पर करीब 11,250 रुपये कम हो गए हैं. दाम घटने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 100,777 (दिल्ली) और 110,506 (बेंगलुरू) रुपये हो गई है. TVS iQube Electric स्कूटर 4.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. ये एक बार फुल चार्ज करने पर 75 किलोमीटर की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 kmph है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड सकता है.


Okinawa iPraise
Okinawa iPraise की प्राइस में भी 17,900 रुपये तक की कटौती की गई है. जिसके बाद अब 1.15 लाख रुपये की कीमत वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 97,100 रुपये में खरीदा जा सकेगा. ये स्कूटर ग्लॉसी रेड ब्लैक, ग्लॉसी गोल्डन ब्लैक, ग्लॉसी सिल्वर ब्लैक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. कंपनी ने इस स्कूटर के लिए ऐप भी डेवलेप करवाया है. इस ओकिनावा इको ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.


Ather 450X
Ather एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X के दाम भी कम हो गए हैं. इस पर करीब 14,500 रुपये की कटौती हुई है. Ather एनर्जी का स्कूटर Ather 450X करीब 14,500 रुपये सस्ता हो गया है. ये फुल चार्ज करने पर यह 116Km की रेंज देता है जबकि ईको मोड पर 85km की रेंज और राइड मोड पर यह 75km तक चलता है. इस स्कूटर में 2.9kwh बैटरी दी गई है, जो 6kW पावर जनरेट करता है और 26Nm टॉर्क जनरेट करता है. ये स्कूटर सिर्फ 3.41 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ सकता है. इसकी प्राइस कट के बाद 1,46,926 रुपये की कीमत वाले Ather 450X स्कूटर की कीमत 1,32,426 लाख रुपये रह गई है.


Hero Photon HX
Hero Photon HX को भी आप कम कीमत में खरीद सकते हैं. सब्सिडी मिलने के बाद ये स्कूटर 71,449 रुपये में घर लाया जा सकेगा. इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ रिमोट लॉक, कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, LED लाइटिंग और USB पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Hero Optima HX
इनके अलावा Hero Optima HX की कीमत में भारी कटौत की गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर से 15,600 रुपये कम हो गए हैं. इस प्राइस कट के बाद Hero Optima HX डुअल-बैटरी वेरिएंट की प्राइस (एक्स शोरूम) 58,990 रुपये हो गई है. वहीं इसके सिंगल बैटरी मॉडल को अब आप 53,600 रुपये में घर ला सकेंगे. इस स्कूटर के दाम घटने से पहले Hero Optima HX डुअल-बैटरी वेरिएंट की कीमत 74,660 रुपये थी, वहीं इसके सिंगल बैटरी 61,640 रुपये थी. ये स्कूटर सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 82 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. अगर आप इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर लाना चाहते हैं तो सिर्फ 2,999 रुपये की टोकन मनी के साथ कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Centre appeals against ruling on levy of GST on maintenance charges to resident welfare associations

Seven key things to know before filing income tax return (ITR) for FY21

Income Tax Dept detects ₹350 cr unaccounted cash receipts after raid in Rajkot