बड़ी राहत! सस्ती हुई Maruti Suzuki की Eeco एंबुलेंस, GST की दरों को घटाने का दिखा असर
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी Eeco वैन के एंबुलेंस वर्जन को सस्ता कर दिया है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजी सूचना में इसकी जानकारी दी है। कीमतों में बदलाव के बाद अब Maruti Suzuki Eeco Ambulance ( मारुति सुजुकी इको एंबुलेंस) की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने यह फैसला एंबुलेस पर जीएसटी
इस वजह से घटी कीमतें
हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में हुई 44 वीं जीएसटी परिषद (GST Council) की बैठक में कोविड -19 से जुड़ी राहत और प्रबंधन में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी जरूरी सामानों पर जीएसटी की दरों को घटाने का फैसला किया गया था। इसी कड़ी में एंबुलेंस पर जीएसटी की दरों को घटाने का ऐलान किया गया।
एंबुलेंस पर 12 फीसदी घटी जीएसटी
44 वीं जीएसटी परिषद की बैठक में हुए फैसले के बाद अब एम्बुलेंस को लग्जरी आइटम की कैटेगरी से हटा दिया गया है। इसके कारण अब नई एम्बुलेंस को खरीदने पर 28 फीसदी की जगह केवल 12 फीसदी का जीएसटी देना होगा। बता दें कि पहले एम्बुलेंस को लग्जरी आइटम माना जाता था। इसके कारण पहले एम्बुलेंस पर 28 फीसदी का जीएसटी देना होता था। काउंसिल ने फैसला किया है कि 30 सितंबर 2021 तक
एम्बुलेंस पर जीएसटी की दरें 12 फीसदी ही रहेंगी।
इस वजह से लिया फैसला
कोरोना की दूसरी लहर के बीच, जब कोविड संक्रमितों के तेजी से मामले बढ़ने लगे तो दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में एम्बुलेंस की भारी कमी हो गई। इस परेशानी को देखते हुए जीएसटी परिषद ने एंबुलेंस पर जीएसटी की दरों को घटाने का फैसला किया। बता दें कि कई राज्यों और स्वास्थ्य क्षेत्र के अलग-अलग हितधारकों की लंबे समय से मेडिकल से जुड़ी चीजों पर जीएसटी की दरों को घटाने की मांग की जा रही थी।
Source:https://navbharattimes.indiatimes.com/auto/car-bikes/maruti-suzuki-eeco-ambulance-get-price-cut-after-revision-of-gst-rates/articleshow/83667763.cms
Download our App to get knowledge updates::: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.gstmitra
Join Our Telegram Channel for more updates:https://t.me/praveengst
Comments
Post a Comment