Income Tax Raid: अहमदाबाद के 6 बड़े लैंड डीलर व बिल्डर्स के यहां आयकर के छापे, मचा हड़कंप
बिल्डरों में हड़कंप
सुबह-सुबह पड़े छापे के चलते शहर के बिल्डरों में हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग द्वारा बिल्डरों के 24 ठिकानों पर सर्च आपरेशन किया जा रहा है। छापे के दौरान 150 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए है। बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे यह छापे मारे गये थे। आयकर के छापे में अहमदाबाद के अलावा राजकोट और सूरत की टीम भी शामिल है।
अहमदाबाद के धर्मदेव ग्रुप, इस्कोन बिल्डर ग्रुप, के. मेहता ग्रुप, योगेश पुजारा ग्रुप तथा दीपक ठक्कर सहित एक बड़े बिल्डर ग्रुप पर छापा मारा गया है। आयकर विभाग की टीम सुबह 4 बजे अलग-अलग टीमों के साथ बिल्डर के घर, आफिस और अन्य ठिकानों पर छापे मारे की कार्रवाई शुरु की। इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने राजकोट के मशहूर आर.के बिल्डर ग्रुप पर छापा मारकर करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में आयकर विभाग द्वारा मारे गये छापे के दौरान भी करोड़ों के अवैध लेन-देन का पर्दफाश हुआ है। हालांकि अभी तक आकंडे जारी नहीं किये गये है। यह सर्च आपरेशन कितने घंटे या दिन तक चलेगा इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है। आयकर के छापे के बाद बिल्डर्स ग्रुप में खलबली मच गई है।
मशहूर उद्योगपति के भांजे के यहां भी आयकर विभाग की टीम द्वारा छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि योगेश पुजारा एक मशहूर उद्योगपति के भांजे हैं। फिलहाल आयकर विभाग द्वारा तलाशी की जा रही है।
Sourcehttps://www.jagran.com/gujarat/ahmedabad-income-tax-raids-on-6-big-land-dealers-and-builders-of-ahmedabad-22001551.html
Download our App to get knowledge updates: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.gstmitr
Join Our Telegram Channel for more updates:https://t.me/praveengst
Comments
Post a Comment