चावल कारोबारी के घर तीन दिन से चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी, कई दस्तावेज ले गए साथ
यमुनानगर। सेक्टर-18 में चावल कारोबारी कक्कड़ के घर पर तीन दिन से चल रही आयकर विभाग की छापामारी शनिवार देर रात पूरी हो गई। रात को ही आयकर विभाग की टीम वापस लौट गई। टीम के वापस जाने पर कारोबारी व उनके परिवार ने राहत की सांस ली। वहीं दिनभर कारोबारी के घर शुभचिंतकों का तांता लगा रहा।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम चावल कारोबारी के घर से मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ लेकर गई है। इसमें कारोबारी द्वारा खरीदे गए चावल और जहां-जहां सप्लाई किया गया उसका जिक्र है। टीम अब मिलान करेगी कि कारोबारी द्वारा कहां से कितना चावल खरीदा गया और इसे किस रेट पर निर्यात किया गया। घर से कितनी नकदी और गहने मिले हैं, इस पर भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने कोई बात करने से साफ इंकार कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद ही वह कुछ बता सकेंगे।
छापामारी से अन्य की भी बढ़ी धड़कने
आयकर विभाग की छापामारी के दौरान तीन दिन तक भले ही टीम एक कक्कड़ निवास में पड़ताल करती रही, लेकिन इससे अन्य कारोबारियों की चिंता बढ़ी रही। बताया जा रहा है कि इस दौरान छापामारी के डर से कई फैक्ट्रियों व कार्यालयों पर भी ताला लटक रहा। विदित हो कि इससे पहले जनवरी में आयकर विभाग ने यमुनानगर के इनेेलो से पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर, कार्यालय पर छापामारी की थी। इसके अलावा लक्कड़ मंडी में लकड़ी का काम करने वाले टिंबर आढ़ती पर भी छापामारी हुई थी।
यमुनानगर। सेक्टर-18 में चावल कारोबारी कक्कड़ के घर पर तीन दिन से चल रही आयकर विभाग की छापामारी शनिवार देर रात पूरी हो गई। रात को ही आयकर विभाग की टीम वापस लौट गई। टीम के वापस जाने पर कारोबारी व उनके परिवार ने राहत की सांस ली। वहीं दिनभर कारोबारी के घर शुभचिंतकों का तांता लगा रहा।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम चावल कारोबारी के घर से मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ लेकर गई है। इसमें कारोबारी द्वारा खरीदे गए चावल और जहां-जहां सप्लाई किया गया उसका जिक्र है। टीम अब मिलान करेगी कि कारोबारी द्वारा कहां से कितना चावल खरीदा गया और इसे किस रेट पर निर्यात किया गया। घर से कितनी नकदी और गहने मिले हैं, इस पर भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने कोई बात करने से साफ इंकार कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद ही वह कुछ बता सकेंगे।
छापामारी से अन्य की भी बढ़ी धड़कने
आयकर विभाग की छापामारी के दौरान तीन दिन तक भले ही टीम एक कक्कड़ निवास में पड़ताल करती रही, लेकिन इससे अन्य कारोबारियों की चिंता बढ़ी रही। बताया जा रहा है कि इस दौरान छापामारी के डर से कई फैक्ट्रियों व कार्यालयों पर भी ताला लटक रहा। विदित हो कि इससे पहले जनवरी में आयकर विभाग ने यमुनानगर के इनेेलो से पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर, कार्यालय पर छापामारी की थी। इसके अलावा लक्कड़ मंडी में लकड़ी का काम करने वाले टिंबर आढ़ती पर भी छापामारी हुई थी।
Download our App to get knowledge updates: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.gstmitra
Comments
Post a Comment