Income Tax Raid: मेरठ में हरीश प्लाईवुड के प्रतिष्ठान और आवास पर आयकर का छापा
मेरठ, जागरण संवाददाता। Income Tax Raid मेरठ में दिल्ली रोड स्थित हरीश प्लाईवुड के प्रतिष्ठान और आवास पर मंगलवार को आयकर विभाग ने छापा मारा। कार्रवाई सुबह से लेकर देर रात तक चली। विभागीय सूत्रों ने आवास से कुछ नगदी और ज्वेलरी मिलने की बात की है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जांच पूरी होने के बाद भी आयकर अधिकारियों ने जानकारी देने की बात की है।
हरीश प्लाईवुड शहर का पुराना शोरूम है, दिल्ली रोड पर ही प्रतिष्ठान के संचालक का आवास भी है। मंगलवार को सुबह आठ बजे से आयकर के आठ अधिकारियों की टीम ने प्रतिष्ठान और आवास पर छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम ने आवास पर मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया। प्रतिष्ठान में बिल, कंप्यूटर के रिकार्ड को भी अपने कब्जे में लेकर सभी दस्तावेजों की जांच की गई। मेरठ आयकर विभाग के आयकर अधिकारियों की निगरानी में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में मेरठ के अलावा गाजियाबाद और देहरादून के अधिकारी शामिल हैं। आयकर के एडिशनल कमिश्नर अन्वेषण इस मामले को देख रहे हैं।
कई दिन चलेगी जांच
विभागीय सूत्रों के अनुसार जांच कई दिन तक चलेगी। टैक्स चोरी के मामले में यह छापेमारी हुई है। विभाग को नगदी से संबंधित कई तरह की गड़बड़ी मिलीं हैं। उधर, प्रतिष्ठान के संचालक मनीष शारदा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद मिला।
मार्च में पूरा करना है टारगेट
माना जा रहा है कि आयकर विभाग ने अपने कर के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्रवाई शुरू की है। इसमें अलग-अलग जगह से इनपुट लेकर कार्रवाई की गई है। मेरठ के कुछ ज्वेलर्स और कारोबारियों पर भी कार्रवाई संभव है। आयकर विभाग को मार्च माह में अपने टारगेट को पूरा करना होता है।
Download our App to get knowledge updates: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.gstmitra
Comments
Post a Comment