Income Tax Recruitment 2022: इनकम टैक्स विभाग में इन पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें पूरी डिटेल
Income Tax Recruitment 2022: इनकम टैक्स विभाग स्पोर्ट्स कोटे के तहत कई पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है। इसके तहत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगा गया है। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक खिलाड़ी 18 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 24 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income Tax Inspector) का 1 पद, टैक्स असिस्टेंट (Tax Assistant) के 5 पद और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (Multi-Tasking Staff) के 18 पद शामिल हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट incometaxofindia.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री होनी चाहिए। टैक्स असिस्टेंट के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ-साथ 8000 केडीपीएच की गति से डाटा एंट्री करने में सक्षम होना चाहिए। जबकि मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड काउंसिल से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए।
आयकर भर्ती 2022 चयन मानदंड
बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन पिछले चार वर्षों (2018, 2019, 2020 और 2021) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।\
Download our App to get knowledge updates: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.gstmitra
.
Comments
Post a Comment