Income Tax News : कर संग्रह की वृद्धि दर में कानपुर रीजन का पहला नंबर, पुणे दूसरे, गुवाहाटी तीसरे नंबर पर
आयकर विभाग के कानपुर आफिस ने इस वर्ष आयकर संग्रह की वृद्धि दर में देश के बाकी सभी रीजन को पीछे छोड़ दिया है। कानपुर से संचालित होने वाले पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड रीजन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में कर संग्रह में 73.90 प्रतिशत कर वृद्धि की है। यह स्थिति तब है जबकि पूरे देश की औसत कर वृद्धि दर 49.5 प्रतिशत है। पुणे दूसरे और गुवाहाटी टैक्स ग्रोथ में तीसरे नंबर पर है। खुद कानपुर शहर की कर वृद्धि दर 73.5 प्रतिशत रही है।
आयकर विभाग के कानपुर आफिस ने इस वर्ष आयकर संग्रह की वृद्धि दर में देश के बाकी सभी रीजन को पीछे छोड़ दिया है। कानपुर से संचालित होने वाले पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड रीजन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में कर संग्रह में 73.90 प्रतिशत कर वृद्धि की है। यह स्थिति तब है जबकि पूरे देश की औसत कर वृद्धि दर 49.5 प्रतिशत है। पुणे दूसरे और गुवाहाटी टैक्स ग्रोथ में तीसरे नंबर पर है। खुद कानपुर शहर की कर वृद्धि दर 73.5 प्रतिशत रही है।
आयकर संग्रह एक नजर में (रुपये करोड़ में)
स्थान 2020-21 2021-22 प्रतिशत
कानपुर शहर 1,185 2,058 73.50
कानपुर रीजन 17,406 30,271 73.90
देश में 9,23,805 13,81,527 49.50
कानपुर प्रथम 73.90
पुणे द्वितीय 71.30
गुवाहाटी तृतीय 65.30
Source:
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-income-tax-news-kanpur-region-is-in-first-position-in-tax-collection-22637183.html
Download our App to get knowledge updates: https://play.google.com
/store/apps/details?id=com.app.gstmitra
Join Our Telegram Channel for more updates:https://t.me/praveengst:
Comments
Post a Comment