Taxpayers के लिए CBDT ने भेजा जरूरी नोटिस, यहां जानें पूरी डिटेल
अगर आप Income tax रिफंड का इंतजार कर रहे हैं तो CBDT ने आपके लिए जरूरी संदेश भेजा है। आयकर विभाग ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में 43,991 करोड़ रुपये करदाताओं को रिफंड किये हैं। इसमें व्यक्तिगत आयकर मद में 13,341 करोड़ रुपये और कंपनी कर मद में 30,651 करोड़ रुपये की रकम वापस की गई।
आयकर विभाग ने Tweet किया-केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 1 अप्रैल, 2021 से 26 जुलाई, 2021 के बीच 21.03 लाख से ज्यादा Taxpayer के 43,991 करोड़ रुपये लौटाए हैं। इसमें 19,89,912 व्यक्तिगत आयकरदाताओं को 13,341 करोड़ रुपये और कंपनी कर के तहत 1,12,567 इकाइयों को 30,651 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
इसके साथ ही CBDT ने बताया है कि Income Tax Department की नई वेबसाइट में सुधार किया गया है। बीते कुछ दिनों में इस पर 25 लाख से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरे गये हैं। इस पर 3.57 करोड़ से अधिक विशिष्ट Login हुए। इस पर 7.90 लाख से अधिक ई-पैन (E-PAN) जारी किये गये हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बीते महीने अपना नया पोर्टल लॉन्च किया था। तब इस पोर्टल में कई तकनीकी गड़बड़ियां पकड़ी गई थीं। पोर्टल 7 जून को नए नाम www.incometax.gov.in से शुरू हुआ था। लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते लोग इस पर दी गई सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे थे।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ई-फाइलिंग 2.0 वेबसाइट अब अपने लय में आ रही है। यह पहले से बेहतर हुई हैं। इस वेबसाइट के जरिये बीते दो सप्ताह में 25,82,175 ITR सफलतापूर्वक दाखिल किये गये। करदाताओं ने कुल 4,57,55,091 लॉगइन और 3,57,47,303 विशिष्ट (अलग-अलग पहचान) के Login हुए।
Download our App to get knowledge updates::: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.gstmitra
Join Our Telegram Channel for more updates:https://t.me/praveengst
Comments
Post a Comment