ITR File: अब मोबाइल फोन से भी भर सकते इनकम टैक्स रिटर्न, जानिए कब से शुरू हो रही सुविधा
एक ओर जहां कोरोनाकाल में सभी चीजें ऑनलाइन हाे रही हैं, आयकर विभाग ने इसमें पहल की है। हालांकि आयकर विभाग ने गत वर्ष ही अपने सांगठनिक ढांचे में व्यापक फेरबदल किया था, जिसमें फेस इंटरैक्शन को लगभग समाप्त कर दिया था। अब विभाग आयकर दाताओं के लिए सात जून से नया पोर्टल लांच करने जा रहा है, जिससे लोग अपने मोबाइल फोन से ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे। इस पोर्टल का नाम ‘ई-फाइलिंग 2.0’ रखा गया है। इसके साथ ही विभाग का ई-फाइलिंग के लिए चल रहा पुराना पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से आयकरदाता मोबाइल फोन पर आसानी से आयकर विवरणी या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे। इस पोर्टल पर आपको पहले भरे गए आयकर रिटर्न के फार्म भी दिखाई तो देंगे ही, कई सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। ऐसे भर सकते रिटर्न इसके लिए आपको सबसे पहले पर जाना होगा। यह नई वेबसाइट का लिंक है, जबकि इससे पहले http://incometaxindiaefilling.gov.in पर चल रहा था। इस पुराने वेबसाइट से रिटर्न फाइल करने की सुविधा छह जून से समाप्त हो जाएगी। इसे विभाग बंद कर देगा। इस वजह से आप एक से छह जून तक आयकर रिटर्न फाइल नहीं कर सकेंगे, क्यो...