जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट और कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के ठिकानों पर छापा, 100 लोगों की टीम कर रही जांच
जोधपुर के धारा हैंडीक्राफ्ट और कंस्ट्रक्शन कारोबारी के यहां आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। 100 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम दस्तावेजों की जांच कर पूछताछ भी कर रही है। जिन कारोबारियों के यहां छापा पड़ा है वे भाजपा नेता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
राजस्थान के जोधपुर में आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को सुबह-सुबह धारा हैंडीक्राफ्ट और एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी के यहां छापा मारा। विभाग के 100 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने कारोबारियों के छह अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचकर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार कुछ ठेकेदारों के यहां भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है। जिन कारोबारियों के यहां छापा मारा गया है, वे भाजपा नेताओं के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच कर परिवार सहित अन्य लोगों से पूछताछ भी कर रही है। हालांकि अभी कुछ भी जानकारी देने से विभाग के अधिकारी इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है।
Download our App to get knowledge updates: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.gstmitra
Comments
Post a Comment