मार्बल-मिनरल कारोबारी तिरुपति और बाबा ग्रुप के ठिकानों पर रेड; जयपुर, टोंक और अजमेर में कार्रवाई

 









राजस्थान के 2 बड़े कारोबारी समूह पर आयकर (IT) विभाग ने छापेमारी की। IT टीमों ने गुरुवार सुबह कारोबारी समूह के 43 ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। जयपुर, सांवरदा, टोंक, देवली, किशनगढ़ में रेड जारी है।

आयकर अधिकारी सहित 300 पुलिसकर्मी मौजूद
छापे में आयकर विभाग के करीब 300 कर्मचारी सहित पुलिसकर्मी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में तिरुपति और बाबा ग्रुप के ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की गई है। दोनों समूहों का मार्बल और मिनरल का कारोबार है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और श्रीगंगानगर से आई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन शाखा की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को काफी समय से कारोबारियों के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था। एक साथ तीन जिलों में अचानक हुई छापेमारी से कारोबारियों और उनके सहयोगियों में हड़कंप मच गया।

माइंस पर भी सर्च
आयकर विभाग की टीम ने किशनगढ़ के मार्बल एरिया, लक्ष्मी नारायण विहार, राजहंस कॉलोनी, पृथ्वीराज नगर सहित कई जगहों पर पड़ताल की। वहीं केकड़ी में अजमेर रोड स्थित आवास, होटल, कार्यालय आदि में कागजातों व लेनदेन की जांच पड़ताल की। सावर में माइंस पर भी टीम ने सर्च किया।

ग्रुप के व्यापारियों से पूछताछ शुरू
आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारियों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। कारोबारियों के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि कारोबारियों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर अघोषित संपत्ति मिलेगी। आयकर विभाग की टीम कारोबारियों के बैंक खातों की भी पड़ताल करेगी। ठिकानों पर दस्तावेजों को भी एकत्रित किया जा रहा है जिनकी जांच की जाएगी। इसके बाद ही अघोषित आय के बारे में जानकारी मिल सकेगी।



Download our App to get knowledge updates: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.gstmitra
=


Join Our Telegram Channel for more updates:https://t.me/praveengst














Comments

Popular posts from this blog

Over 3 crore taxpayers successfully complete transactions. 1.5 crore Income Tax Returns filed: Infosys

GST Updates 22.07.2021

Centre-State action to plug GST revenue leak