उद्यमियों ने अधिकारियों के समक्ष रखी जीएसटी संबंधी समस्याएं
सहारनपुर। चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज से जुडे़ उद्यमियों और जीएसटी के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को वर्चुअल बैठक की। इसमें उद्यमियों ने जीएसटी संबंधी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने स्थानीय स्तर की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया।
सीआईएएस के अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी की अध्यक्षता में जीएसटी विभाग के साथ वर्चुअल बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष जीएसटी से संबंधी समस्याओं को रखा। जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा के संयुक्त आयुक्त विपुल सिंघल ने कहा कि संस्था के पदाधिकारियों की ओर से बताई गई समस्याओं में जो स्थानीय स्तर की है उनका त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। बाकी समस्याएं मुख्यालय स्तर की हैं। उनको जीएसटी काउंसिल को भेजा जाएगा। जिससे उनका जल्द समाधान हो सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि जीएसटी विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
महासचिव मनजीत सिंह अरोड़ा ने वर्चुअल बैठक का संचालन किया। कोषाध्यक्ष घनश्याम माहेश्वरी, सहायक आयुक्त एसआईबी मनीष राय आदि ने भी विचार रखे। वर्चुअल बैठक में लगभग 40 सदस्यों ने भाग लिया।
Download our App to get knowledge updates: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.gstmitra
Comments
Post a Comment