4 लाख की रिश्वत लेते एडिशनल कमिश्नर (GST) गिरफ्तार:भीलवाड़ा में टैक्स चोरी का चला रहे थे बड़ा रैकेट, 2 अधिकारी सहित 5 पकड़े गए

 









जयपुर ACB की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने भीलवाड़ा सर्किल के वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर (जीएसटी) मोहम्मद हुसैन अंसारी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार दोपहर उदयपुर और भीलवाड़ा में एक साथ कार्रवाई की गई। अंसारी को एक दलाल से 4 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। उदयपुर के प्रतापनगर निवासी दिनेश टेलर को भी पकड़ा गया है। टेलर भीलवाड़ा में वाणिज्य कर अधिकारी है। इसके अलावा राजमल उर्फ राजू अग्रवाल एंव लक्ष्मण अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। यह दोनों प्राइवेट व्यक्ति हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

सरकार को लगा रहे चूना
वाणिज्य कर विभाग भीलवाड़ा में टैक्स चोरी का एक बड़ा रैकेट चलाया जा रहा था। इसके जरिए कर विभाग के अधिकारी और प्राइवेट व्यक्ति मिलकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे थे। आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर ACB टीम की रविवार शाम तक तलाशी जारी रही।

टैक्स चोरी का रैकेट
ACB के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि मुख्यालय को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि GST (वाणिज्य कर विभाग राजस्थान) के भीलवाड़ा में टैक्स चोरी का एक रैकेट चलाया जा रहा है। इससे सरकार को बड़ी राजस्व हानि पहुंचाई जा रही है। सोनी ने बताया कि इस पर ACB की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट में ASP बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

भीलवाड़ा-उदयपुर में एक साथ कार्रवाई
टीम ने भीलवाड़ा और उदयपुर में एक साथ कार्रवाई करते हुए उदयपुर के सेक्टर-12 निवासी मोहम्मद हुसैन अंसारी को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। अंसारी यह रिश्वत उदयपुर के पानेरियों की मादड़ी निवासी नीलेश अग्रवाल से रिश्वत के रूप में ले रहे थे।

कई अन्य ठिकानों पर भी रेड
एएसपी शेखावत ने बताया कि इस मामले में मिलीभगत पाए जाने पर उदयपुर के प्रतापनगर निवासी दिनेश टेलर को भी पकड़ा है। टेलर भी भीलवाड़ा में वाणिज्य कर अधिकारी है। टीम में राजमल उर्फ राजू अग्रवाल एंव लक्ष्मण अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। यह दोनों प्राइवेट व्यक्ति हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। शेखावत ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर विभाग के अन्य संदिग्ध अधिकारियों के भीलवाड़ा और उदयपुर स्थित घरों और ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।


Download our App to get knowledge updates: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.gstmitra

Join Our Telegram Channel for more updates:https://t.me/praveengst













Comments

Popular posts from this blog

Over 3 crore taxpayers successfully complete transactions. 1.5 crore Income Tax Returns filed: Infosys

Centre appeals against ruling on levy of GST on maintenance charges to resident welfare associations

3 Types of Income Tax Benefits Under NPS That Tax Savers Need To Know