हर समय अपने पास पैन कार्ड रखने से मिलेगी छुट्टी! ऐसे डाउनलोड करें
बता दें कि आपके पास ई-पैन कार्ड की सुविधा भी होती है। आप अपना पैन कार्ड घर पर सुरक्षित जगह पर रख सकते हैं और किसी भी काम के लिए ई-पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, अब आप सोच रहे होंगे कि आपको ई-पैन कार्ड कहां से मिलेगा। चो चलिए आपको बताते हैं कि e-PAN Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है। यह बहुत आसान है। आप अपना ई-पैन कार्ड घर बैठे हासिल कर सकते हैं।
https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर लॉगइन करें।
यह आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है।
यहां Instant E -PAN पर क्लिक करें।
फिर New E-PAN पर जाएं।
अब अपना पैन नंबर डालें।
पैन नंबर याद नहीं है तो आधार नंबर डालें।
नियम और शर्तों को 'स्वीकार करें'।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें।
दिए गए विवरण को पढ़ें और फिर 'कन्फर्म' करें।
अब पीडीएफ फॉर्मेट में ई-पैन कार्ड आपकी ईमेल आईडी पर आ जाएगा।
यहां से आप 'ई-पैन' डाउनलोड कर लें।
PAN Card में जानकारी सही होनी चाहिए
https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर लॉगइन करें।
यह आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है।
यहां Instant E -PAN पर क्लिक करें।
फिर New E-PAN पर जाएं।
अब अपना पैन नंबर डालें।
पैन नंबर याद नहीं है तो आधार नंबर डालें।
नियम और शर्तों को 'स्वीकार करें'।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें।
दिए गए विवरण को पढ़ें और फिर 'कन्फर्म' करें।
अब पीडीएफ फॉर्मेट में ई-पैन कार्ड आपकी ईमेल आईडी पर आ जाएगा।
यहां से आप 'ई-पैन' डाउनलोड कर लें।
PAN Card में जानकारी सही होनी चाहिए
\
Source:https://www.jagran.com/business/top15-how-to-download-e-pan-card-download-step-by-step-process-guide-income-tax-department-22503036.html
Download our App to get knowledge updates: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.gstmitra
Join Our Telegram Channel for more updates:https://t.me/praveengst
Comments
Post a Comment