टैक्स में मिली गड़बड़ी तो धमकी जीएसटी टीम
जीएसटी लागू होने के बाद सरकार की ओर से इसकी हर स्तर पर मानीटरिंग की जाती है। गड़बड़ी मिलने पर जीएसटी टीम व्यापारी के दरवाजे पर दस्तक देने पहुंचती है। कुछ ऐसा ही बुधवार को नगर के अठवरिया क्षेत्र स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान पर देखने को मिला। दुकान के मालिक दाखिल की गई जीएसटी में अंतर मिलने पर बुधवार को जीएसटी टीम उसकी दुकान पर धमक गई। टीम ने घंटो दुकान में अभिलेखों की मिलान की। कई अभिलेख अपने साथ ले गई और शेष बचे अभिलेखों को लेकर बृहस्पतिवार को आफिस आने का निर्देश दिया गया। डीसी एसआईअी विनय गुप्ता ने बताया कि जीएसटी दाखिल करने में गड़बड़ी मिली थी। जिसके कारण टीम द्वारा दुकान पर पहुंचकर जांच की गई। टीम कुछ अभिलेख साथ लाई है साथ ही शेष अभिलेख को लेकर उन्हें उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
Download our App to get knowledge updates: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.gstmitra
=
Comments
Post a Comment